जयपुर जिले की चौमूं तहसील में स्थित लांबा कृषि यंत्र लघु उद्योग ने एग्रो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान बनाई है।
लांबा कृषि यंत्र लघु उद्योग के डायरेक्टर डॉक्टर नरसी लांबा ने बताया कि हाल ही में जोधपुर के बोरानाडा स्थित एक्सपो ग्राउंड में तीन दिवसीय "राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो" आयोजित किया गया। इस एक्सपो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्यातकों को सम्मानित किया गया, जिसमें लांबा कृषि यंत्र लघु उद्योग को भी एग्रो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस एक्सपो में 375 से अधिक देशी-विदेशी खरीदारों (बायर्स) ने भाग लिया।
राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO) और राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (REPC) के चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के एक्सपो से औद्योगिक विकास, हस्तशिल्प संरक्षण, निर्यात को बढ़ावा और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। इस आयोजन में 75 से अधिक विदेशी और 300 से अधिक घरेलू बायर्स ने भागीदारी की।
सम्मान समारोह में निम्नलिखित श्रेणियों के निर्यातकों और योगदानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया:
- वुडन हैंडीक्राफ्ट
- मेटल हैंडीक्राफ्ट
- लेदर हैंडीक्राफ्ट
- कारपेट और दरी
- टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट
- एग्रो और फूड प्रोडक्ट
- जेम्स एंड ज्वेलरी
- इंजीनियरिंग
- मेटल-बेस्ड प्रोडक्ट्स
- केमिकल-बेस्ड प्रोडक्ट्स
- स्टोन प्रोसेसिंग
- एग्रो इंजीनियरिंग
- इको-फ्रेंडली केटेगरी
यह उपलब्धि लांबा कृषि यंत्र लघु उद्योग की गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।